समर कैंप में बच्चे सीख रहे डांस

बीकानेर। वंदे गौ मातरम फाउंडेशन और देव इवेंट मैनेजमेंट की ओर से आयोजित समर ब्लास्ट–2018 डांसिंग समर कैंप की शुरुआत आज शहर में पांच स्थानों पर की गई। इस अवसर पर मुख्य समारोह जस्सूसर गेट क्षेत्र स्थित बाल गोविन्दम स्कूल में आयोजित किया गया। इस अवसर फाउंडेशन के महेशसिंह पुरोहित, सांवरिया के विनोद महनोत और श्रीनाथ सोल्यूशन के मुरली पंवार ने फीता काट कर कैम्प की शुरुआत की। देव इवेंट मैनेजमेंट के अनिल ओझा ने बताया कि 14 से 27 मई तक पांचों स्थानों पर डांस शिविर चलेगा। कैंप में बालकों को नि:शुल्क डांस सिखाया जाएगा। डी रॉकर्स के धर्मेश दैया के साथ कई कोरियोग्राफर बच्चों को डांस की अलग-अलग विद्याओं को सिखा रहे हैं। समापन अवसर पर एक ग्रांट फिनाले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी प्रतिभागी प्रदर्शन करेंगे।

 

Newsfastweb: