करोड़ों का व्यापारिक साम्राज्य त्याग कर लिया दीक्षा का निर्णय ..देखें वीडियो

देशनोक के मालू परिवार का अनूठा धार्मिक निर्णय
8 फरवरी को उदयपुर में सपरिवार लेंगे दीक्षा

Deshnok / thenews.mobilogicx.com

जगत जननी माँ करणी का करणीधाम देशनोक पूरे विश्व मे अपनी सामाजिक सद्भावना व सामाजिक सरोकार के लिए एक विशेष स्थान रखता है।साथ ही साधुमार्गी जैन समाज के आचार्य रामलाल जी महाराज सा की भी जन्मस्थली देशनोक रही है।देशनोक निवासी नेमचंद-गवरादेवी भूरा दम्पति के पुत्र आचार्य रामलाल जी महाराज सा की शिक्षा-दीक्षा भी देशनोक में ही हुई थी।

साधुमार्गी जैन समाज के राष्ट्रीय चातुर्मास संयोजक मोतीलाल भूरा के अनुसार मूलत: देशनोक निवासी धर्मनिष्ठ सोहनलाल मालू का परिवार कई वर्ष पहले नोखा में बस गया ।इन्ही सोहनलाल मालू के पुत्र करणी दान मालू का परिवार वर्तमान में व्यापारिक कारणों से गुजरात के सूरत में है।

करणी दान मालू के पुत्र निर्मलकुमार व पुत्र वधु चंदन देवी मालू की दोनों संतानों 13 वर्षीय नीरज व दस वर्षीय समता के मन मे एक वर्ष पूर्व वैराग्य भाव जागृत हुआ।दोनों ही बच्चों ने दीक्षा लेने का निर्णय ले लिया।अपने दोनों संतानों के निर्णय से प्रेरित माता-पिता ने भी सपरिवार दीक्षा लेने का फैसला कर लिया।

करोड़ो रूपये के स्थापित व्यापार को त्याग कर मालू परिवार के सपरिवार दीक्षा लेने के पावन निर्णय का नोखा के साधुमार्गी जैन समाज ने इनका अभिनंदन किया। 4 फरवरी को नोखा साधुमार्गी जैन महिला मंडल, बालिका मण्डल व जैन समता युवा संघ ने विधिपूर्वक मंगलाचार के साथ मालू परिवार के चारो मुमुक्षुओं की शोभायात्रा निकालकर अभिनंदन किया।

साधुमार्गी जैन समाज के राष्ट्रीय चातुर्मास संयोजक मोतीलाल भूरा ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मूलत: देशनोक के इस मालू परिवार के चारो मुमुक्षुओं की सपरिवार दीक्षा 8 फरवरी को उदयपुर में होगी।

8 फरवरी को होनेवाला यह समारोह आचार्य रामलाल जी महाराज सा के सान्निध्य में उदयपुर के सुंदरवास स्थित आचार्य नानेश ध्यान केंद्र में होगा। इस अवसर पर पूरे देशभर के श्रावक-श्राविकाओं सहित साधुमार्गी जैन समाज की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेगी।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

Newsfastweb: