पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग शुरू

4 हजार 233 व्याख्याताओं को दी जाएंगी रिक्त पदों पर नियुक्तियां

बीकानेर। शिक्षा निदेशालय व सादुल स्पोट्र्स स्कूल में गुरुवार से डीपीसी वर्ष 2018-19 में पदोन्नत विभिन्न विषयों व्याख्याताओं की नियुक्यिों के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। विषयवार चल रही काउंसलिंग में कुल 4 हजार 233 व्याख्याताओं को पोस्टिंग दी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस काउंसलिंग में राजनीति विज्ञान, इतिहास और हिंदी विषय के पदोन्नत व्याख्याताओं को बुलाया गया है। पदोन्नत हुए 4 हजार 233 व्याख्याताओं को स्कूलों में रिक्त स्थानों पर नियुक्तियां दी जाएगी। शिविरा भवन में आयोजित हिंदी की काउंसलिंग में पहले दिन 500 व्याख्याताओं को बुलाया गया है। स्कूलों में रिक्त स्थानों को एक बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पदोन्नत व्याख्याताओं को काउंसलिंग में वरीयता के अनुसार रिक्त स्थानों पर नियुक्तियां दी जा रही हैं।

 

Newsfastweb: