Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बीकानेर कलक्टर कुमारपाल गौतम सहित चार अधिकारियों पर न्यायालय ने अवमानना का मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं एसीजेएम नोखा द्वारा जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, बीडीओ नोखा विनेशकुमार, जेगला सरपंच मनोहर लाल विश्रोई एवं जेगला के गोरधनराम के विरुद्ध यह मुकदमा दर्ज कर सभी को नोटिस भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार जेगला के फूलाराम विश्रोई ने 2011 में जेगला की सार्वजनिक गुवाड़ की भूमि पर गोरधनराम द्वारा किए गए नाजायज कब्जे के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया था। जिसमें 12 अक्टूबर,2018 को न्यायालय ने गोरधनराम द्वारा किए गए कब्जे को अवैध मानकर परिवादी के पक्ष में फैसला दिया।
यहांं न्यायालय ने एक माह के अंदर इस भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर सार्वजनिक उपयोग हेतु स्वतंत्र करने के लिए पाबंद किया था। लेकिन इसके बाद भी भूमि को कब्जा मुक्त न करवाने पर परिवादी ने बुधवार को न्यायालय को न्यायालय के आदेश की अवमानना कर भूमि मुक्त न होने के विषय में अवगत करवाया। जिस पर न्यायालय द्वारा कलक्टर सहित चार लोगों पर न्यायालय की अवमानना का मुकदमा दर्ज कर नोटिस भेजे गए हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि परिवादी द्वारा पांच दिन पहले कलक्टर कुमार पाल गौतम को इस विषय के बारे मेंं अवगत करवाया गया था।











