Ramgarh / thenews.mobilogicx.com
रामगढ़ (अलवर)। अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में कांग्रेस की सफिया जुबेर खान ने विजयी बढ़त बना ली है।
15वें राउंड में बीजेपी को 3151 वोट मिले, बसपा को 2912 और यहां कांग्रेस 2109 वोटों के साथ तीसरे नम्बर पर रही। लेकिन फिर भी कांग्रेस करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रही है।
ऐसे में रामगढ़ के गढ़ में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है, बस जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है। रामगढ़ विधानसभा सीट पर दिसंबर में स्थगित हुए चुनाव 28 जनवरी को होने के बाद आज मतगणना चल रही है।
ऐसे में चुनाव मैदान में रहे 20 प्रत्याशियों का फैसला आज खुलने जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन जीत एक ही प्रत्याशी की होनी है।
अलवर में रामगढ़ विधानसभा चुनाव बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह चौधरी के निधन के बाद स्थगित हुआ था और बसपा ने दूसरी बार पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
जो विधायक बनने के लिए भाजपा का दामन छोड़ हाथी पर सवार होकर चुनाव मैदान में उतरे है। उधर कांग्रेस से सफिया जुबेर और भाजपा से सुखवंत सिंह पहले ही मैदान में थे।