पतंग पर राफेल से सम्बन्धित पूछे चार सवाल
कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने बनवाई 20 हजार पतंगें
सीएम गहलोत ने किया विमोचन
जयपुर thenews.mobilogicx.com
जयपुर में मकर संक्रांति का त्योहार पतंगों के साथ उत्सव से मनाया जाता है। इस बार जयपुर में पतंगों पर जहां राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो छपी हैं वहीं राफेल की फोटो भी लगाई गई है।
खास बात तो यह है कि कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने 20 हजार पतंगें जिस पर राफेल की फोटो है बनवाई गई।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि इन पतंगों का विमोचन सीएम अशोक गहलोत ने किया।
इन 20 हजार पतंगों का वितरण राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों किया जाएगा। पंकज शर्मा ने बताया कि रफाल मामले में हुए भ्रष्टाचार से यह साबित हो गया कि अपने आप को राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री कहने वाले नरेन्द्र मोदी के हाथ रफाल के सौदे में रंगे हुए हैं।
मोदी अगर सच्चे और ईमानदार है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवलों से क्यों बचते हैं। न तो वो संसद के अन्दर और ना ही बाहर इसका जबाब दे पा रहे हैं।
विमोचन के दौरान अमित चौधरी, प्रकाश यादव, अंकित अग्रवाल, उज्जवल शर्मा, आनन्द पारीक, ईश्वर टहलयानी एवं अन्य उपस्थित रहे।