आसमान में उड़ेगी कांग्रेस की राफेल

2403

पतंग पर राफेल से सम्बन्धित पूछे चार सवाल
कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने बनवाई 20 हजार पतंगें
सीएम गहलोत ने किया विमोचन

जयपुर thenews.mobilogicx.com

जयपुर में मकर संक्रांति का त्योहार पतंगों के साथ उत्सव से मनाया जाता है। इस बार जयपुर में पतंगों पर जहां राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो छपी हैं वहीं राफेल की फोटो भी लगाई गई है।

खास बात तो यह है कि कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने 20 हजार पतंगें जिस पर राफेल की फोटो है बनवाई गई।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि इन पतंगों का विमोचन सीएम अशोक गहलोत ने किया।

इन 20 हजार पतंगों का वितरण राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों किया जाएगा। पंकज शर्मा ने बताया कि रफाल मामले में हुए भ्रष्टाचार से यह साबित हो गया कि अपने आप को राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री कहने वाले नरेन्द्र मोदी के हाथ रफाल के सौदे में रंगे हुए हैं।

मोदी अगर सच्चे और ईमानदार है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवलों से क्यों बचते हैं। न तो वो संसद के अन्दर और ना ही बाहर इसका जबाब दे पा रहे हैं।

विमोचन के दौरान अमित चौधरी, प्रकाश यादव, अंकित अग्रवाल, उज्जवल शर्मा, आनन्द पारीक, ईश्वर टहलयानी एवं अन्य उपस्थित रहे।

पतंग पर लिखे ये सवाल

1. राष्ट्र को खतरा ज्यादा तो 126 रफाल की जगह 36 ही क्यों?
2. कैग रिर्पोट नहीं जांची तो जेपीसी क्यों नही बने?
3.10 दिन पहले बनी अंबानी की कम्पनी एचएएल से बेहतर क्यों?
4. पर्रिकर के पास कौनसी फाइले हैं?

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.