कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के व्यवहार से क्षुब्ध हुए कार्यकर्ता, जिला महासचिव ने दिया इस्तीफा

2135

महासचिव नितिन वत्सस ने इस्तीफा देने की वजह बताई प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के व्यवहार से भावनाओं को पहुंची ठेस

बीकानेर। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का बीकानेर दौरा भी चर्चा में आ गया है। रविवार को बीकानेर पहुंचे। दरअसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास पर तो गए लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला के घर शोक सांत्वना देने नहीं गए।

डोटासरा के इस व्यवहार की वजह से यहां के कई कार्यकर्ता क्षुब्ध हो गए। उनके इस व्यवहार से भावनाओं को ठेस पहुंचने का कारण बताते हुए शहर जिला कांग्रेस के महासचिव नितिन वाटसन से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। महासचिव नितिन ने अपना इस्तीफा शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित अन्य आला पदाधिकारियों को भी भेजा है।

गौरतलब है कि जनार्दन कल्ला और उनका परिवार कई दशकों से कांग्रेस के दबंग और कर्मठ नेता माने जाते रहे हैं। उनके भाई डॉ. बीडी कल्ला कांग्रेस के शासन में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। डॉ.कल्ला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। आज प्रदेश में बीजेपी शासन में है। जिसके बावजूद डॉ.कल्ला का रुतबे और प्रतिष्ठा पहले की तरह बरकरार है। ऐसे में कांग्रेस चीफ डोटासरा द्वारा जनार्दन कल्ला और डॉ. बीडी कल्ला की अनदेखी करना, कहीं ना कहीं कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा सकता है।

डोटासरा के व्यवहार से नाराज़ हुए कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में कांग्रेस का अस्तित्व बनाए रखने में जनार्दन कल्ला और डॉ. बीडी कल्ला और उनके परिवार की मेहनत ही है।लेकिन आज कांग्रेस चीफ की अनदेखी आने वाले समय में कांग्रेस के लिए परेशानी बन सकती है।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.