अब कांग्रेस निकालेगी संकल्प रैलियां

भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा का काउंटर
24 अगस्त को चित्तौडग़ढ़ से होगी शुरुआत

बीकानेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के काउंटर के रूप में कांग्रेस भी अब प्रदेश भर में संकल्प रैलियां निकालेगी। जिसकी शुरुआत पार्टी 24 अगस्त को चित्तौडग़ढ़ से करेगी।

इसके बाद 28 अगस्त को चूरू, 5 सितम्बर को बाड़मेर, 10 सितम्बर को करौली तथा 12 सितम्बर को नागौर में संकल्प रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक संकल्प रैलियों के सम्बंध में सभी जिलों से संबंधित प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, पार्टी के सांसदों, विधायकों, एआईसीसी व पीसीसी के सदस्यों, पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों, ब्लॉक व नगर अध्यक्षों, सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, प्रकोष्ठों व विभागों के अध्यक्ष तथा संयोजकों को परिपत्र जारी कर निर्देशित कर दिया गया है।

ये नेता होंगे शामिल

इन संकल्प रैलियों में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, डॉ. सीपी जोशी, ओडि़सा के प्रभारी जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, मोहनप्रकाश, प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन, देवेन्द्र यादव, तरुण कुमार सहित प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल होंगे।

 

Newsfastweb: