स्वतंत्रता सेनानियों का किया सम्मान
बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज अगस्त क्रान्ति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी किया।
शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि अगस्त क्रान्ति दिवस पर संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को सभी कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके बाद शहर जिला अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसजन शहर के स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे और वहां उनका सम्मान किया।
कांग्रेस के संभाग प्रवक्ता गजेन्द्रसिंह सांखला ने कहा कि इस अगस्त क्रान्ति दिवस से युवाओं को प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने का प्रण लेने की जरूरत है। जिससे देश की अखण्डता बनी रहे। युवाओं में देशभक्ति, मानवता का भाव उत्पन्न हो सके।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष आनन्दसिंह सोढ़ा, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, आशा स्वामी, पार्षद जावेद पड़िहार, श्रीलाल व्यास सहित पार्टी के अन्य अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।