कांग्रेस की कोर कमेटी में हुए शामिल
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बार फिर संगठन में कद बढ़ गया है। आम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने कई कमेटियों का गठन किया है। इनमें अशोक गहलोत को कोर ग्रुप कमेटी में शामिल किया गया है। वहीं सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा को भी घोषणा पत्र कमेटी में जगह मिली है।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी के तहत तीन नई कमेटियों का गठन किया है। जिनमें कोर ग्रुप कमेटी में नौ सदस्य रखे गए हैं।
घोषणा पत्र कमेटी में 19 और पब्लिसिटी कमेटी में 13 नेताओं को शामिल किया गया है। तीनों कमेटियों में राजस्थान से अशोक गहलोत सहितत दो नेताओं को जगह मिली है।
राहुल गांधी की कोर कमेटी में ये सदस्य हैं शामिल
कोर ग्रुप कमेटी में गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, एके एंटनी, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खडग़े, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है।
वहीं 19 सदस्यीय घोषणा पत्र कमेटी में मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्मिता देव, राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू किष्णन, शैलजा कुमारी और रघुवीर मीणा सहित अन्य नेता शामिल किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास अभी पार्टी में राष्ट्रीय संगठन महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। वहीं रघुवीर मीणा सीडब्ल्यूसी सदस्य हैं। कोर कमेटी में शामिल होने के बाद गहलोत का पार्टी में कद और भी बढ़ गया है।