भाजपा का ‘चक्रव्यूह’ तोडऩे कांग्रेस तलाश रही ‘अर्जुन’

16 सीटों पर तीन बार से लगातार हार रही कांग्रेस, दो बार से बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीट भी नहीं आ रही हाथ में।

बीकानेर। प्रदेश में दो सौ में से 25 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है। इन 25 सीटों पर कांग्रेस के आला पदाधिकारी खास प्लान करने में जुटे हैं।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पार पाना असंभव सा रहा है, उन सीटों पर हार के ‘चक्रव्यूह’ को तोडऩे के लिए कांग्रेस ‘अर्जुन’ तैयार करने में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक इन 25 सीटों के लिए पार्टी के आला पदाधिकारी विशेष योजना बनाने में जुटे हुए हैं। इनमें 15-15 जनों की एक टीम काम करेगी। इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और यूपी कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षित कार्यकर्ता भी इन सीटों पर प्रचार की कमान संभालेंगे।

प्रदेश के कार्यकर्ताओं को इन विधानसभा क्षेत्रों में काम करने का विशेष प्रशिक्षण भी पहले ही दिया जा चुका है।

जानकारों के अनुसार प्रदेश की दो सौ विधानसभा सीटों में 25 सीटों पर कांग्रेस की लगातार हार हो रही है। इन में से 16 सीटें तो ऐसी हैं जो तीन बार से कांग्रेस के हाथ नहीं लग सकी हैं। इसके अलावा चार सीटें ऐसी हैं जहां चार बार से पार्टी हारती आ रही है।

बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पार्टी पिछले दो बार से हारती आ रही है। इनके अलावा दौसा छह बार से, आसींद पांच बार से, बाली और पाली चार बार, उदयपुर, जयपुर की सांगानेर, किशनपोल, रामगंज मंडी, राजसमन्द, लाडपुरा, थानागाजी, भरतपुर, ब्यावर, सोजत, सूरसागर, नागौर, बांदीकुई, रेवदर, श्रीगंगानगर, मसूदा में तीन बार से लगातार हारती आ रही है।

सूत्र बताते हैं कि लगातार हार वाली सीटों पर फतेह हासिल करने के लिए पार्टी के आला पदाधिकारी पिछले दो महीनों से गहन मंथन में जुटे हुए हैं।

अब देखना होगा कि इन सीटों पर हार के ‘चक्रव्यूह’ को तोडऩे के लिए कांग्रेस के ‘अर्जुन’ कितना कारगर साबित होते हैं।

 

Newsfastweb: