कांग्रेस : स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपे तीन-तीन नामों के पैनल

निजी एजेन्सियों से लिया जा रहा है दावेदारों का फीडबैक

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी को एआईसीसी के चारों प्रभारियों ने संभावित प्रत्याशियों के तीन-तीन नामों के पैनल बना कर सौंप दिए हैं। इन नामों पर अब दिल्ली में चर्चा की जा रही है।

प्रदेश में लगभग तीन महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में संभावित प्रत्याशियों की तलाश जोरों पर है। एक ओर जहां पार्टी निजी एजेन्सियों सहित विभिन्न स्त्रोतों से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों के फीडबैक ले रही है। वहीं पार्टी की ओर से प्रदेश में लगाए गए चारों सह प्रभारियों ने प्रत्येक सीट पर तीन-तीन नामों के पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक पार्टी के चारों सह प्रभारी विवेक बंसल, तरुण कुमार, काजी निजामुद्दीन व देवेन्द्र यादव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक भी हो चुकी है, जहां तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि सह प्रभारियों की ओर से सौंपे गए पैनल फाइनल नहीं हैं, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद पैनल में कुछ नए नाम जुड़ेंगे और कुछ नाम हटेंगे। वहीं स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों को लेकर निजी एजेन्सियों की ओर से किए गए सर्वे रिपोर्ट और दूसरे स्त्रोतों के जरिए आने वाले पैनल के इंतजार में है, उसी के बाद स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशियों के चयन के काम को आगे बढ़ाएगी।

पीइसी का भी है इंतजार

विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी की ओर से गठित की जाने वाली प्रदेश चुनाव समिति(पीइसी) की घोषणा का भी स्क्रीनिंग कमेटी को इंतजार है। पीइसी की घोषणा होते ही प्रत्याशियों के चयन का काम तेज हो जाएगा।

प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया जाएगा, जो संभावित प्रत्याशियों के बारे में स्क्रीनिंग कमेटी को फीडबैक देने का काम करेगी।

 

Newsfastweb: