कांग्रेस सिर्फ भड़काने का काम करती है : मोदी

2368
मोदी

नागौर में पीएम मोदी ने जनता को किया संबोधित

नागौर। प्रदेश में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां परवान पर है। वहीं इसी कड़ी में एड़ी चोटी का जोर लगा रही सभी पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोडऩा चाहते और लगातार प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागौर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य नेता और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज महात्मा ज्योतीराव फुले की 128वीं जयंती है। ज्योतिराव फुले के योगदान को भूला नहीं जा सकता है। बीजेपी की सरकार को चाहे दिल्ली में सेवा का मौका मिले या राजस्थान में हम सबका एक ही मंत्र रहता है सबका साथ सबका विकास। ये मंत्र ज्योतिराव फुले के योगदान से मिला है, बाबा अंबेडकर के योगदान से मिला है।

नागौर की जनता में संस्कार है। यहां का कण-कण पूरे देश को प्रेरणा देता है। शौर्य और श्रम की इस धरती पर एक कामदार, नामदार से लड़ाई के मैदान में है। न आपके माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे न मेरे माता-पिता, दादा-दादी ने राज किया। ये कामदार एक बार फिर नागौर की धरती पर आपसे आशिर्वाद लेने आया है।
अगर एक गरीब बीमार होता है तो सरकार के सिवा उसका कोई सहारा नहीं होता। अमीर अगर बीमार हो जाए तो दुनिया के किसी भी अस्पताल में चला जाएगा लेकिन मेरा गरीब कहां जाएगा।

ये दुख और मुसीबत उसी को पता है जो आपमे से निकलता है। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को कहां पता, बिना जूते पहने अगर वो खेत में भी चलते हैं तो इसका पता नहीं होता कि कांटा कैसे चुभता है। जिनका जनता से कभी नाता नहीं रहा, वो आपके दुखों को न समझ सकते हैं न दूर कर सकते हैं।

हम काम के आधार पर और विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं। इस धरती का भला करने के लिए, जनता का भला करने के लिए हम वोट मांग रहे हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या पानी है। अगर यहां के लोगों को पानी मिल जाए तो यहां के लोग मिट्टी में से सोना पैदा करने की ताकत रखते हैं।

देश के आजाद होने के बाद 30-40 साल तक उस वक्त की कांग्रेस की सरकार ने आपको पानी देने का काम किया होता तो आज आपको पानी की दिक्कतें होती क्या? उस वक्त कांग्रेस को पूछने वाला कोई नहीं था। देश में 1 करोड़ 25 लाख ऐसे लोग थे जिनके पास घर नहीं था। जिनको अब रहने के लिए पक्का घर मिल गया और घर की चाबी भी मिल गईं और घर के कागजात भी पुरुषों के नहीं महिलाओं के नाम पर है।

मैं संतो की धरती से बोल रहा हूं 2022 तक एक भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा, जिसको इसका लाभ न मिले। नामदार की 4 पीढ़ी चली गई उन्हें पता चली क्या गरीबों की परेशानियां। मोदी ने अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा है और इसलिए मैंने देश की महिलाओं की तकलीफ को दूर करने का फैसला किया। इसलिए 6 करोड़ लोगों को हमने गैस का कनेक्शन दिया और राजस्थान में भी 50 लाख लोगों को गैस का कनेक्शन हमारी सरकार ने दिया।

विपक्ष ने 70 साल में चोरी करने के कई रास्ते बनाए। 6 करोड़ लोग बिना पैदा हुए ही हर साल 90 हजार करोड़ कमा रहे थे।

इंटरव्यू के नाम पर होती थी ठगी, इसलिए मैंने तय किया कि लिखित परीक्षा में अंकों के मुताबिक ही मिलेगी नौकरी। ये आपके वोट की ताकत है जिस वजह से ये सब काम हो रहे हैं। इसलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि आप बीजेपी के कमल चिन्ह पर वोट करें।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.