जिताऊ उम्मीद्वार पर कांग्रेस लगाएगी दावं
बीकानेर। लगभग पौने चार महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार पर दावं लगाएगी। इसके लिए न तो उम्र की कोई सीमा होगी और न ही शर्तों का कोई बंधन होगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी तय करने का काम शुरू हो गया है। सर्वे एजेंसियों के साथ ही कार्यकर्ताओं से संभावित प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतारना है।
70 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं और लगातार दो बार चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं देने की पार्टी की पुरानी गाइड लाइन को लेकर पांडे ने कहा कि पार्टी का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।
इसके लिए यदि 70 साल से ज्यादा उम्र के नेता भी चुनाव जीतने की क्षमता रखते होंगे तो उन्हें भी टिकट दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में पांडे ने कहा कि लगातार दो बार चुनाव हारने वालों को भी उसी शर्त पर टिकट दिया जाएगा जो कि चुनाव में जीतने की क्षमता रखते होंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इस तरह की बातें सामने आईं थी कि अब कांग्रेस में उन प्रत्याशियों को टिकट नहीं दी जाएगी जो 70 वर्ष की आयु या इससे ज्यादा उम्र के हैं, या दो बार चुनाव हार चुके हैं।
इन बातों के सामने आने के बाद कांग्रेस में कई दिग्गज नेताओं के चेहरे पर हताशा देखी गई थी। लेकिन अब पार्टी के सिर्फ जिताऊ उम्मीद्वार पर दावं लगाने की बात सामने आने के बाद कांग्रेस के दिग्गजों में खुशी और उम्मीद देखी जा रही है।