कांग्रेस पार्षदों ने तैयार की महापौर को घेरने की रणनीति

बीकानेर। नगर निगम में 20 जून को होने वाली बोर्ड की बैठक को लेकर आज कांग्रेस पार्षदों ने तैयारी बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने महापौर को घेरने के लिए रणनीति बनाई। नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार के साथ पार्षदों ने बैठक के बिन्दुओं को लेकर विचार-विमर्श किया।

बैठक में जावेद पड़िहार ने कहा की पिछले तीन साल से साधारण सभा की बैठक में केवल मुद्दों पर चर्चा हो रही है लेकिन इस बार शहर के विकास पर निर्णय होने चाहिए। उन्होंने कहा की सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनुबंधित कर्मचारियों को प्रमुखता से प्राथमिकता देने पर अनुमोदन होना चाहिए।

कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव के साथ गंगाशहर उपनगरीय कार्यालय के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षद उनसे बात करेंगे और सुनवाई नहीं होने पर महापौर को घेरने का काम करेंगे। जनता ने अपने-अपने क्षेत्रों से उन्हें चुनकर यहां भेजा है। ऐसे में उनका भी दायित्व है कि वे जनता से जुड़े विकास कार्यों को अपनी क्षमता के अनुरूप करवाएं।

महापौर के लिए सभी पार्षद और वार्ड एक समान होने चाहिए लेकिन यहां भाजपा पार्षद वाले वार्डों को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है। कांग्रेस पार्षदों वाले वार्डों में काम नाम मात्र का कराया जा रहा है।

 

Newsfastweb: