Bikaner / thenews.mobilogicx.com
कांग्रेस का मिशन लोकसभा अब टिकट चयन के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ 25 सीटों में से अधिकांश सीटों पर दावेदारों के नामों को लेकर स्क्रिनिंग की।
बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस सैन्य अफसरों को चुनाव में उतारने का निर्णय ले सकती है। लगभग 10 दिनों में उम्मीदवारों पहली सूची जारी हो जाएगी। लगातार हो रही बैठकों से कांग्रेस पूरी तैयारी में नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा प्रभारी अविनाश पांडे ने 25 में से अधिकांश सीटों पर नामों को लेकर चर्चा की है। जिसमें टिकाऊ व जिताऊ उम्मीदवार तथा पहले हार चुके उम्मीदवारों को उतारने पर भी विमर्श किया गया। सैन्य अधिकारियों का उतारने का निर्णय अहम् माना जा रहा है।