कांग्रेस राजस्थान का कभी भला नहीं कर सकती है : मोदी

2367
मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू, अलवर में हुई जनसभा में कांग्रेस पर बोला हमला।

अलवर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के रण में प्रधानमंत्री मोदी का पार्टी के लिए चुनावी प्रचार की आज शुरूआत हो गई। पीएम मोदी अलवर से चुनावी रैली का आरंभ किया। जिसके अंतर्गत 11 विधानसभा सीटें आती हैं।

पीएम मोदी के इस चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में सीएम राजे, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ पार्टी के वरिष्ट नेता भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने अलवर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2013 में भी अलवर से ही यात्रा शुरू हुई थी। एक बार फिर मैं उस धरती को नमन करके राजस्थान में चुनाव यात्रा शुरू कर रहा हूं।

वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि जो दिल्ली के एसी कमरों में बैठकर सुबह किसी को दिखाते हैं और शाम को किसी को हरा देते हैं। वे इस नजारे को और इस हवा को भी देख लें।

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हर कोई विकास के मंत्र को लेकर ही इस चुनाव को देख रहा है। विकास कैसा होगा और विकास कौन करेगा यही है मुद्दा, इसकी तुलना करके मतदाता बीजेपी की पुरानी सरकारों को आशीर्वाद दे रहा है।

वहीं कांग्रस नेताओं द्वारा लगातार हो रही बयानवाजी पर तंज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी दिन पर दिन नीचे गिरती जा रही है। उसने राजनीति के संस्कार छोड़ दिए हैं, वह शिष्टाचार भी भूल गए है।

साथ ही जातिवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर वार करते हुए प्रधानमंत्रीने कहा कि चुनाव में विकास के मुद्दों पर बहस करने के लिए वे अपनी हिम्मत भी खो चुके हैं। जब किसी के पास विकास की दौड़ या चुनाव का मुद्दा ना हो तर्क नहीं हो, तब मुद्दा बन जाती है मोदी की जाति, क्या मोदी की जाति से विकास का होगा? क्या आप भी विकास को जातिवाद के तराजू से ही चलाना चाहेंगे? मोदी कहां पैदा हुआ उससे देश का विकास तय होगा क्या?

गौरतलब है कि शनिवार को ही कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को अपना टारगेट बनाते हुए कहा था कि प्रधान मंत्री मोदी के पिता नाम किसी को पता नहीं है और वो मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शोषित, वंचित, पीडि़त तबके के विरोधी हैं। जातिवाद के जहर में डूबी कांग्रेस को बाबा साहब की याद नहीं आई। इसलिए बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया और एक ही परिवार के 4-4 लोगों को भारत रत्न दे दिए।

मोदी ने इशारों इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना

मोदी की जाति और मां के बारे में बोलने वाला कोई भी हो लेकिन बुलवाने वाला तो नामदार ही होता है। इस पार्टी में नामदार के मर्जी के बिना कतरा नहीं हिल सकता। लेकिन अलवर की धरती गौरव की धरती है। यह धरती अहंकार को चूर-चूर करने वाली है। अलवर नामदारों का अहंकार चूर-चूर कर देगा।

साथ ही पीएम  ने सोनिया गांधी के नारे लगवाने के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि यह पार्टी भारत माता की जगह सोनिया गांधी की जय वोलने वाली पार्टी है।

कांग्रेस राजस्थान में पूरी तरह कन्फ्यूज है इसीलिए अब तक मुख्यमंत्री का नाम तक तय नहीं कर पाई हैण् पीएम ने राजस्थान की जनता से से चुनाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के विकास के देखते हुए वोट करें।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.