कांग्रेस : इन सीटों के लिए 40 के नाम हुए पक्के, ये है सूची…

3916
कांग्रेस

केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान को लेकर की जा रही है चर्चा, पहली सूची में शामिल नामों को मिल सकती है हरी झंडी, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी और लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से वीरेन्द्र बेनीवाल के नाम भी बताए जा रहे पक्के।

नई दिल्ली। प्रत्याशी चयन को लेकर दो-तीन दिनों तक चले महामंथन के बाद कांग्रेस की प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी ने 90 प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। अब कमेटी की ओर से यह अंतिम सूची कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखी जाएगी।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में दो दिन तक अलग-अलग स्थानों पर हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा ने सदस्य ललित त्रिपाठी और शाकिर सनादि के साथ मिलकर 90 उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया है।

इससे पहले चुनावी घमासान के बीच हर सीट पर मंथन करते हुए कमेटी ने कई राउंड की बैठकों के बाद संगठन महासचिव अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, रघुवीर मीणा सहित वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करते हुए 90 नामों पर सहमति बना ली है।

कांग्रेस की पहली सूची में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ ही वर्तमान विधायकों और कुछ पूर्व सासंदों को शामिल किया गया है। वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में कांग्रेस केवल उन नामों को जारी करने का मानस बना रही है, जिसमें विवाद की स्थिति नहीं है। ऐसे नामों की संख्या करीब 40 बताई जा रही है।

पहली सूची में इनकों बनाया जा सकता है प्रत्याशी..
सरदारपुरा (जोधपुर) से अशोक गहलोत,
नोखा से रामेश्वर डूडी (नेता प्रतिपक्ष)
लूनकरणसर से विरेंद्र बेनीवाल,
कोलायत से भंवर सिंह भाटी,
बागीदौरा से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय,
गुढ़ामालानी से हेमाराम चौधरी,
बायतू से हरीश चौधरी,
बाड़मेर से मेवाराम जैन,
डीग कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह,
भीनमाल से डॉ. समरजीत सिंह,
सांचोर से सुखराम विश्नोई,
बारी से गिरिराज सिंह,
सिविल लाइंस (जयपुर) से प्रताप सिंह खाचरियावास,
उदयपुर से गिरिजा व्यास,
सादुलपुर से कृष्णा पूनिया,
पोकरण से साले मोहम्मद,
कोटा उत्तर से शांति धारीवाल,
लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह,
कोटपुतली से राजेन्द्र सिंह यादव,
हिंडोली से अशोक चांदना,
श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह शेखावत,
रेवदर से नीरज डांगी,
सिरोही से संयम लोढा
सपोटरा से रमेश मीणा
वल्लभनगर से गजेन्द्र सिह शक्तावत
जहाजपुर से धीरज गुर्जर,
झुंझुनूं से बिजेंद्र ओला,
करौली से दर्शन सिंह,
झाड़ोल से हीरालाल,
राजाखेड़ा से प्रद्युम्न सिंह,
वैर से भजनलाल जाटव,
मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) से विवेक धाकड़,
सूरजगढ़ (झुंझुनूं) श्रवण कुमार,
धोंद से परसराम मोरदिया,
गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया,
सवाई माधोपुर से दानिश अबरार,
खेतड़ी से जितेंद्र सिंह,
सांगोद से भरत सिंह।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.