कांग्रेस की पाठशाला : 800 नेताओं को स्पष्ट संदेश

बीकानेर/जयपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाइटेक चुनाव प्रचार अभियान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने जयपुर में प्रदेश के नेताओं की पाठशाला लगाई।

इसमें 800 नेताओं को न सिर्फ ट्रेनिंग दी गई बल्कि उन्हें चुनाव के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई। साथ ही यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि अब नेताओं की सिफारिश पर टिकट देने का दौर खत्म हो गया है।

नेताओं को बताया गया कि सोशल मीडिया, माउथ पब्लिसिटी के साथ ही लोगों के बीच जाकर भाजपा, संघ, केंद्र सरकार व प्रदेश की वसुंधरा सरकार के खिलाफ माहौल बनाना है।

जनता को केंद्र और राज्य सरकार की विफलताएं बताने के साथ ही कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी देने का काम इन नेताओं को सौंपा गया।

एक दिवसीय ट्रेनिग प्रोग्राम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जीतेंद्रसिह ने 800 नेताओं को चुनाव प्रचार से लेकर मतदान सम्पन्न होने तक काम करने का ‘मंत्र’ दिया।

इस दौरान पांडे और जीतेंद्रसिह ने कहा, अब नेताओं की सिफारिश पर किसी को टिकट नहीं दिया जाता। मजबूत जनाधार वाले नेता को उचित प्रक्रिया के तहत ही टिकट मिलेगा। सर्वे भी चल रहा है, जिसके जरिए उम्मीदवारों के जनाधार का पता लगाया जा रहा है।

सोशल मीडिया के उपयोग पर जोर

अविनाश पांडे, कुमारी शैलजा व सचिन पायलट ने कहा कि पिछले चुनाव में हम अपनी उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार नहीं कर सके। भाजपा ने इसी कमजोरी का लाभ उठाया। तीनों नेताओं ने कहा कि पोलिंग बूथ कमेटियों को मजबूत करना होगा। कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के संपर्क में रहना होगा।

 

Newsfastweb: