बीकानेर। सदर थाना परिसर में स्थित सभागार में रविवार को जिले की अपराध संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने मातहतों को अपराधों में कमी लाने के लिए निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक खाजूवाला और कोलायत में पिछले दिनों में गुण्डा एक्ट के तहत एक भी कार्रवाई नहीं किए जाने से उन्होंने थानेदारों को हिदायत दी। वहीं गजनेर थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को फटकार लगाते हुए लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संगोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार मीणा और डॉ.लालचन्द (ग्रामीण), सीओ सिटी किरण गोदारा, सीओ सदर राजेन्द्र सिंह सहित अन्य क्षेत्रों के सीओ सहित जिले के विभिन्न थानों से आए थानेदार मौजूद रहे।