Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा गणगौर पर्व के उपलक्ष में गणगौर गीत आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने बताया 1 अप्रैल 2019 शाम 6:00 बजे से भोमिया भवन इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार में गणगौर गीतों का आयोजन होगा। सभी समूहों को 21 सौ रुपए नगद प्रोत्साहन राशि एवं एक जिओ स्मार्ट मोबाइल 6 महीने रिचार्ज सहित वितरित किये जाएंगे।
उपाध्यक्ष विष्णु पूरी ने बताया कि गणगौर परंपरा एवं लोक गीतों को जीवंत रखने का एक प्रयास है इसलिए गणगौर गीतों का आयोजन है, जिसमें सभी प्रतियोगी उत्साह से महिला एवं पुरुष ग्रुप में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जो भागीदारी समुह सुनिश्चित करना चाहते है वो बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, मॉडर्न मार्केट स्थित कार्यालय में आवेदन कर देवें।