डूंगर कॉलेज में गर्मा रही राजनीति
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आज कई वीरू टंकी पर चढ़ गए। कॉलेज प्रशासन से लिखित में आश्वासन मिलने के बाद कॉलेज के वीरू टंकी से नीचे उतर आए।
जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई अध्यक्ष रामनिवास कूकणा सहित चार छात्र नेता चार सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
छात्र नेताओं का आरोप है कि लगातार एक पखवाड़े से विद्यार्थियों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन इन मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन हमारे आन्दोलन को दबाने के लिये पुलिस बल का सहारा ले रहा है।
प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाइश करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया पर छात्र नेता इस बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक पुलिस यहां से नहीं जाएगी और हमारी मांगों पर सकारात्मक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम नीचे नहीं उतरेंगे।
इससे पूर्व वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया तथा कोटा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने से रोका गया। बाद में पुलिस ने मामला संभालते हुए परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को परीक्षा भवन तक पहुंचाया।
एनएसयूआई अध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने प्रथम वर्ष के प्रवेश में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान करने के साथ आवेदनों की संख्या देखते हुए प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने और महाविद्यालय के छात्रों के सुविधा के लिए छात्रावास को जल्दी शुरू करने की मांग रखी थी। कॉलेज प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद पूरा मामला शांत हुआ।
गौरतलब है कि छात्रसंघ के चुनाव नजदीक आने के साथ ही कॉलेजों में छात्र राजनीति गर्मा रही है।











