कलक्टर व आईजी ने स्टेशन रोड व केईएम रोड सुधारने की ठानी ….देखें वीडियो

2348

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

सुगम यातायात सामुदायिक सहभागिता अभियान के तहत गुरुवार को आईजी मीणा, कलक्टर गौतम व कोटगेट थाना प्रभारी लखोटिया सक्रिय दिखाई दिए। अभियान में प्रशासन की प्राथमिकता अतिक्रमण मुक्त कर मार्ग को चौड़ा करना व पार्किंग व्यवस्था सुचारू करना है। भले ही अभियान के नाम प्रशासन सक्रिय हुआ हो लेकिन यह तय है कि कुछ दिनों के लिए तो स्टेशन रोड व केईएम रोड के हालात जरूर सुधरे नजर आएंगे।

 

कोटगेट थाने में हुई वार्ता

राजस्थान पुलिस की अभिनव पहल सुगम यातायात सामुदायिक सहभागिता अभियान का बीकानेर में गुरुवार को आगाज हुआ। अभियान के तहत कोटगेट थाने में स्टेशन रोड व केईएम रोड के व्यापारियों से वार्ता की गई। थाना परिसर में आईजी डॉ. बीएल मीणा, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व थाना प्रभारी वेदप्रकाश लखोटिया ने यातायात सुचारू व दुकानों के आगे अतिक्रमण व पार्किंग व्यवस्था को लेकर वार्ता की गई।

चुनौती भरे हैं दोनों मार्ग

आईजी बीएल मीणा ने कहा कि शहर में स्टेशन रोड व केईएम रोड दोनों मार्ग यातायात की दृष्टिकोण से चुनौती भरे हैं। मीणा ने कहा कि हालात सुधारने के लिए सीएलजी मेम्बर्स, मार्केट एसोसिएशन आदि से वार्ता करके यातायात सुगम करने के प्रयास किए जाएंगे। मार्ग को चौड़ा करने के लिए दुकानों के आगे लगे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। डिवाइडर बना कर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। खासतौर पार्किंग के लिए स्पेस की व्यवस्था करना भी प्राथमिकता में है।

ट्रेफिक पुलिस रहेगी मुस्तैद

ट्रेफिक पुलिस गुमटियों पर नजर नहीं आती व यातायात नियमों से सम्बन्धित सवाल पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि यातायात सुगम रहे, नियमों का पालन रहे इसके लिए ट्रेफिक पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। मार्केट एसोसिएशन व सीएलजी मेम्बर्स से सुझाव भी लिए गए हैं।

हटा दिए अतिक्रमण…

कोटगेट थाना प्रभारी वेदप्रकाश लखोटिया ने कहा कि पिछले दिनों थाने में हुई सीएलजी मीटिंग में भी सदस्यों ने सुझाव दिया कि स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये ठोस कार्यवाही की जाए। लखोटिया ने बताया कि स्टेशन रोड को मॉडल मार्ग में चयनित किये जाने के बाद दो दिन पहले ही रोड के तमाम दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी थी। कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लिये और कुछ के आज कार्यवाही के दौरान नगर निगम के दस्ते ने बड़ी तादाद में अतिक्रमणों का सफाया कर दिया। थाना प्रभारी लखोटिया ने बताया कि रोड पर नाजायज रूप से ठेला गाड़ा लगाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.