निर्माण कार्य देखने पहुंचे कलक्टर गौतम ने बच्चों का स्कूल में करवाया एडमिशन

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

बीकानेर के नए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम जब से पद पर आसीन हुए हैं हर रोज एक्शन के मूड में नजर आए हैं। जलदाय विभाग, नगर निगम, ट्रोमा सेंटर, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि सरकारी महकमों में औचक निरीक्षण करके बेपरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते रहे हैं.

सोमवार को जिला कलक्टर गौतम ने सहृदयता का भी परिचय दिया। जब वे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे तो वहां समीप ही बैठे मजदूरों के बच्चों की ओर मुखातिब हुए। उन्होंने बच्चों को दुलार किया और पूछा कि बेटे स्कूल जाते हो क्या? बच्चे ने ‘ना’ में जवाब दिया तो गौतम विचलित हो गए।

उन्होंने तत्काल ही सहृदयता का परिचय देते हुए निर्माण कार्य में लगे अभियंता को अपने पास बुलाकर इन बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर की हिदायत पर निर्माण के ठेकेदार के मार्फत इन बच्चों को समीप के विद्यालय में दाखिला करवाया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बच्चों को स्कूल भेजने और उनकी ड्रेस और पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था से उन्हें हर 15 दिन में अवगत कराने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कार्यकारी एजेंसी और अभियंता को निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों के रहने के लिए अस्थायी कमरों का निर्माण करवाया जाए। जिससे सर्दी में इनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े।

विकास कार्यों के प्रस्ताव लें आमजन से

जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि पब्लिक पार्क तथा इसके आस-पास जो सार्वजनिक पार्क अथवा अन्य स्थान है उन्हेें विकसित करने तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए आमजन से कार्यों के सुझाव लिए जाएं।

आमजन के उपयोगी सुझावों से पार्कों तथा अन्य स्थानों को विकसित किया जाएगा। जिन सुझावों को न्यास द्वारा स्वीकार कर कार्य करवाया जाएगा उन सुझावों को भेजने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को न्यास द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पब्लिक पार्क के अतिरिक्त भ्रमण पथ व रतनबिहारी पार्क में कार्य करवाने के लिए सुझाव प्रेषित किए जा सकते हैं। उन्होंने करणीनगर क्षेत्र में बन रहे अम्बेडकर भवन के कार्य को भी देखकर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Newsfastweb: