अस्पताल में कराया जा रहा रंग-रोगन, पहली मंजिल पर कुछ नहीं
बीकानेर। मु
जानकारी के मुताबिक पीबीएम में कई वार्डों, गैलेरी, जांच कक्षों में रंग, साफ-सफाई आदि का कार्य करवाया जा रहा है। वार्डों के टॉयलेट्स और बाथरूम में भी नल और पाइप बदलकर व्यवस्था सुचारू की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में पहली मंजिल पर स्थित वार्डों के टॉयलेट्स और बाथरूम्स के हालात खराब हैं। वहां के वार्डों में ना तो रंग कराया जा रहा है और न ही टॉयलेट्स व बाथरूम्स में नल-पाइप बदलवाए जा रहे हैं। वहां हालत ज्यों की त्यों छोड़ी जा रही है।