सीएम गहलोत ने ली शपथ, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगाई धोक

जयपुर thenews.mobilogicx.com
राजस्थान की 15वीं विधानसभा में मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री के रूप में पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां से सीधे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच हैं।

प्रदेश में आज से कांग्रेस ने अपनी कमान संभाल ली है। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समरोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

सीएम की शपथ ग्रहण करने के बाद गहलोत सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां से गहलोत के भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद उनका छत्तीसगढ़ व दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अंबिका सोनी, प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक, राज बब्बर, मलिकार्जुन खडग़े, फारूक अब्दुल्ला, एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक सीएम एचडी कुमार स्वामी, माधोराव सिंधिया, डॉ. कमला, नवजोत सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए तथा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की।

Newsfastweb: