जयपुर thenews.mobilogicx.com
मकर संक्रांति के पर्व पर सीएम अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला तथा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पतंगें उड़ा कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ. कल्ला ने कहा कि यह पर्व उल्लास और उमंग का पर्व है, इस पर्व को तिल-गुड़ के पकवान के साथ मनाएं। लेकिन पतंगबाजी करते समय यह भी ध्यान रखें कि इससे परिंदों को नुकसान न पहुंचे। इसलिए चाईनीज मांझे का बहिष्कार करें।
केबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने अभाव अभियोग प्रकोष्ठ द्वारा बनवाई गई पतंग भी उड़ाई गई। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि 20 हजार पतंगों का वितरण राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों किया गया है जिसमें राफेल की फोटो अंकित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चार सवाल भी पूछे गए हैं।