बंद हुआ चुनाव प्रचार, अब घर-घर देंगे दस्तक

2589

बीकानेर thenews.mobilogicx.com  विधानसभा चुनावी जंग के लिये प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण बुधवार की शाम चहुंओर मचा शोर थमने के बाद भी चुनावी सरगर्मियां परवान पर हैं।

उम्मीदवार और उनके समर्थक अभी वोटरों को रिझाने के लिये ताकत झोंक रहे है और घर-घर दस्तक देकर नतमस्तक हो रहे है। आचार संहिता के तहत आज का दिन प्रचार के लिए अंतिम दिन था। चुनावी रैलियों और जनसभाओं का अंतिम मौका था।

अब उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए न तो जुलूस निकाल सकेंगे और न ही आम सभाएं आयोजित कर सकेंगे। उम्मीदवार लाउड स्पीकर का उपयोग भी नहीं कर सकेंगे। सात दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवार केवल डोर-टू-डोर जाकर ही वोटर्स से जनसंपर्क कर सकेंगे।

इस दौरान उम्मीदवार एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया से भी प्रचार नहीं कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि मतदान के 48 घंटे पहले से उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा लोगों के बीच न तो निर्वाचन को लेकर कोई डिबेट की जाएगी और न ही इसको लेकर किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा।

आयोग ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किया जाता है तो दो साल की जेल या जुर्माने की सजा या दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार थमने के बाद चुनाव प्रचार में लगे राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता जो उस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं,उन्हे आज पांच बजे से मतदान समाप्ति तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र की सीमा छोडऩी होगी।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.