सफाई-कार्य में ही लगाया जाए नए नियुक्त सफाईकर्मियों को
बीकानेर। राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ की ओर से आज महापौर नारायण चौपड़ा को ज्ञापन देकर सफाईकर्मियों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की गई। सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों को सफाई के ही कार्य में लगाने की भी मांग की।
ज्ञापन के जरिए सफाई कर्मचारी नेताओं ने महापौर को अवगत कराया कि वर्ष-2017-18 की वर्दी का भुगतान नहीं किया गया है, जिसे रक्षाबंधन से पहले कराया जाए। इसी सत्र में समर्पित अवकाश का भुगतान बकाया है, जिसे रामदेवरा मेले से पहले कराया जाए।
नगर निगम भंडार में चार जेसीबी मशीनें खराब पड़ी हैं, जिन्हें दुरुस्त कराया जाए, सेवानिवृत व मृतक आश्रितों को बकाया भुगतान जल्द कराया जाए और पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।
सरकार के आदेशानुसार लिपिकीय ग्रेड को रोटेशन प्रणाली के अनुसार स्थानान्तरण किया जाए। रामदेवरा जाने वाले सफाई कर्मचारियों को दस हजार रुपए का ऋण दिया जाए।
सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों नवनियुक्त सभी 395 सफाई-कर्मियों को सफाई के काम में ही लगाने का आग्रह किया गया है। क्योंकि जब से ये सफाई-कर्मी नियुक्त हुए हैं, तब से इन्हें सफाई के कार्य में नहीं लगाया जाकर अन्यत्र कार्य में लगाया गया है। संघ ने महापौर से यह मांग की है कि इन सफाई-कर्मियों को सफाई के कार्य में लगाया जाए।
संघ के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष रतनलाल चांवरिया के अनुसार महापौर को सफाई कर्मचारियों की मजबूरियां बताते हुए चेतावनी भी दी गई है कि अगर एक सितम्बर तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।