शादियों को निशाना बना रहे चोर, जेवरात व नकदी कर रहे साफ

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

शहर में लगातार शादियों के सीजन के साथ ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। शादी भवन में जेवरात व नगदी चुराने के 15 दिनों में ही दो मामले दर्ज किए गए हैं।

पहला मामला एक दिन पहले का ही है हाकम अली ने रिपोर्ट लिखाई है कि औद्योगिक क्षेत्र बने भवन राजरतन पैलेस में शादी समारोह चल रहा था और शादी का सभी सामान मेहमानों को दिखाने के लिए एक कमरे के हॉल में रखा था। सभी आये हुए मेहमानों ने सभी सामान को देखा, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस परिजनों ने देखा तो वहां से सोने के जेवरात गायब मिले। परिवादी हाकम अली पुत्र भंवर खां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

दूसरा मामला गत माह 28 दिसम्बर रानी बाजार के गली नम्बर चार स्थित राजमंदिर मैरिज हॉल में सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी हो गई। धोबी तलाई हाल मुम्बई के सांताक्रूज वेस्ट निवासी रमीज राजा ने बताया कि उसके ननिहाल की ओर से 28 दिसम्बर को मायरे की रस्म अदा की गई जिसमें ननिहाल वालों ने मायरे में डेढ़ लाख रुपए और करीब दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात दिए। रूपयों और जेवरात को एक बैग में डालकर रख दिया और 15 मिनट बाद वापस संभाला तो रुपयों व जेवरात का बैग गायब था।

अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ था पर्दाफाश

गौरतलब है कि 2018 में भी करीब 8-10 शादियों में चोरी होने के मामले सामने आए थे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को पकड़ा और पर्दाफाश भी किया था। नए वर्ष 2019 की दस्तक के साथ ही फिर से चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने जिले के थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दे रखे है कि रात्रि गश्त के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते इसके बावजूद भी चोर अपने काम को अच्छी तरह से अंजाम देने में सफल हो रहे है। बताया जा रहा है कि एक विशेष अभियान के तहत ऐसी चोरियों पर लगाम कसने की तैयारी चल रही है।

रहना होगा सजग

कोटगेट पुलिस थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि पुलिस लगातार इस प्रकार की चोरियों पर विशेष ध्यान रख रही है और जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे। लखोटिया ने बताया कि हमें स्वयं को भी सजग रहना होगा कि जिस मैरिज हॉल को बुक किया है उसमें पहले सीसी टीवी कैमरे चैक कर लेवें कि वे सुचारू हैं या नहीं। दूसरा यदि इतनी बड़ी संख्या में लोग इक_े हो रहे हैं तो कीमती चीजों को उस स्थान पर न रखें, इसके बावजूद कोई जरूरी हो तो मैरिज हॉल के लॉकर रूम में वह कीमती सामान निगरानी में रखा जाए।

Newsfastweb: