बीकानेर thenews.mobilogicx.com
चिंकारा हिरण का शिकार बीकानेर में लगातार बढ़ता जा रहा है। करीब 15 दिनों में चार-पांच बार हो चुकी इन शिकार की घटनाओं से जीव रक्षा संस्थाओं तथा बिश्नोई समाज में गहरा रोष है।
रविवार को फिर नोखा के दूदवास की रोही में चिंकारा हिरण शिकार की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि कुड़का लगाकर हिरण का शिकार किया गया।
घटनास्थल से कुड़के सहित मृत हिरण बरामद किया गया है। ज्ञात रहे इससे पूर्व नापासर तथा कोलायत में भी शिकार का मामला सामने आया है।
जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणिया ने बताया कि सर्दी के समय शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ जाती है, इस लिहाज से विशेष सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए।
धारणिया ने बताया कि वन विभाग द्वारा यदि मुस्तैदी बरती जाए तो इन शिकारियों पर लगाम लग सकती है और मासूम जीवों की रक्षा की जा सकती है।