इलाज के दौरान ट्रोमा सेन्टर में थमी सांसें, पूगल रोड स्थित सब्जी मण्डी की है घटना।
बीकानेर। ऊंट के काटने से आज एक तेरह वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बजरंग धोरा क्षेत्र में रहने वाला तेरह वर्षीय नकतूल पुत्र समीर खान आज सुबह पूगल रोड स्थित सब्जी मण्डी में आया हुआ था। वह मण्डी में खड़ा था तभी उसके पास खड़े ऊंट ने उसे काट लिया। जिससे वह गंभीर हालत में जख्मी हो गया।
वहां मौजूद लोग उसे तुरन्त पीबीएम ट्रोमा सेन्टर ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गई। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।