‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे रहे थे बच्चे

सोजत thenews.mobilogicx.com

आई लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारों को बेचने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोजत सिटी कस्बे के मरुधर केसरी रोड पर स्थित एक बैंक के बाहर दो बच्चों के पास आई लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे देख एकबारगी माहौल गरमा गया। दोनों बच्चे खानाबदोश परिवार से हैं, जिनका कहना है कि उनके पिता ने यह गुब्बारे उनको बेचने के लिए दिए थे। दोनों गुब्बारों के साथ बच्चों व उसके पिता को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों गुब्बारे जब्त कर लिए गए हैं, जबकि पदमचंद टांक की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि एक खानाबदोश परिवार यहां गुब्बारे बेचता है, जिसके मुखिया ने जोधपुर के घंटाघर स्थित एक दुकान से गुब्बारे लाना बताया है। अब इसकी जांच के लिए टीम जोधपुर भेजी जाएगी।

कुछ दिनों पूर्व पाली में भी एक व्यक्ति लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे बेचता पकड़ा गया। उसने भी पुलिस को बताया कि यह गुब्बारे उसने जोधपुर स्थित घंटाघर मार्केट से खरीदे थे। इस पर पुलिस ने जांच की तो गुब्बारों के कुछ पैकेट में इक्के-दुक्के गुब्बारे लव पाकिस्तान लिखे मिले थे।

Newsfastweb: