Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियम) तथा किशोर संरक्षण के तहत बीछवाल पुलिस ने दो बच्चों को अलग-अलग रेस्टोरेंट पर काम से मुक्त करवाया तथा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार जरिए फर्द किशन सिंह निरीक्षक पुलिस प्रभारी एएचटीयू ने पुरानी गिन्नाणी निवासी राजेश गहलोत के अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार रेस्टोरेंट से 14 वर्षीय बालक को मुक्त करवाया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 14 वर्षीय लेखराम पुत्र गोविन्दराम सियाग जो कि कुनपालसर (डूंगरगढ़) निवासी को रेस्टोरेंट में काम पर लगा रखा था। वहीं हनुमान हत्था निवासी रमेश राजपुरोहित ने भी अपने रेस्टोरेंट प्रेम फ़ूड इंडस्ट्रीज में 14 वर्षीय लखी पुत्र रामदेव मण्डल बिहार निवासी को काम पर लगा रखा था। पुलिस ने उक्त दोनों रेस्टोरेंट में मौके पर वीडियोग्राफी करवायी व मुक्त करवाया। आरोपियों के खिलाफ अधि. 2015 की धारा 79 व 374 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूरन सिंह को सौंपी गई है।











