बीकानेर। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर बीकानेर में बंद किए गए बजरी खनन को पुनः शुरू करने की मांग की है ।
भाजपा नेता शेखावत ने मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा अवगत कराया है कि जिले में लंबे समय से खनन हो रहा है जिससे बीकानेर संभाग सहित जोधपुर एवं जयपुर संभाग के इलाकों में बीकानेर से निकलने वाली बजरी से आपूर्ति होती रही है।
खनन बंद होने से इन तीनों संभागों में होने वाले भवन निर्माण कार्यों पर भारी असर पड़ा है ।
न्यायालय के आदेश से बजरी खनन को बंद कर दिया गया है , परंतु न्यायालय के समक्ष बीकानेर की वस्तुस्थिति की सही जानकारी नहीं किए जाने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है ।
शेखावत ने स्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा है कि बीकानेर ही देश में एकमात्र ऐसी जगह हैं जहां खनन नदी नालों से ना किया जा कर, जमीन से किया जाता है ।
देश भर में अन्य स्थानों पर बजरी का सोर्स नदी-नाले अथवा समुद्र है लेकिन बीकानेर में बजरी का खनन जमीन से किया जाता है ।
शेखावत ने इसका कारण बताते हुए लिखा है कि हजारों वर्ष पूर्व यहां नदी नालों का प्रवाह होने के कारण भूगर्भ में काफी तादाद में बजरी के भंडार हैं ।
न्यायालय द्वारा दिए गए फैसलों में नदी नालों की बजरी पर रोक लगाई गई है परंतु बीकानेर की स्थिति की सही पैरवी नहीं किए जाने के कारण बीकानेर में भी उस आदेश से खनन बंद कर दिया गया है।
शेखावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में राज्य सरकार सही ढंग से पैरवी कर के बीकानेर में बजरी के खनन को खुलवाए अथवा त्वरित रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करें , ताकि आमजन को भवन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके एवं खनन रोकने से हजारों परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है वह दूर हो सके।











