चुनाव की तैयारियों व कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में लेंगे संभाग भर की समीक्षा बैठक।
बीकानेर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी लेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि चीफ इलेक्शन ऑफिसर आनंद कुमार मंगलवार सुबह ग्यारह बजे कलेक्टर सभागार में चुनाव की तैयारियों और कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे।
इस बैठक में पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दूर संचार एवं तकनीकी सुनील दत्त, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन के साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता चीफ इलेक्शन ऑफिसर आनंद कुमार करेंगे।











