मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली संभाग के अधिकारियों की बैठक

2375
मुख्य निर्वाचन अधिकारी

निष्पक्ष व निर्भय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी इंतजाम करने के दिए निर्देश

बीकानेर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व निर्भय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी सभी जरूरी इंतजाम करें, ताकि आम मतदाता भयमुक्त रहकर अपने मत का प्रयोग कर सकें।

आनन्द कुमार आज कलेक्ट्रट सभागार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए निर्धारित किए गए दायित्व समय पर पूरे किए जाएं तथा चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे चुनाव खर्च की सूक्ष्म रिपोर्टिंग की जाए।

संभाग के जिलों से लगी अन्तर्राज्जीय सीमाओं की नाकेबंदी कर चैकपोस्ट व सीसीटीवी स्थापित करें। अन्तर्राज्यीय सीमा रखने वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक अन्य राज्यों से लगते जिलों के समकक्ष अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करें तथा आवश्यकता होने पर वहां धारा 144 लागू करें।

मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध हो सुविधाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान दिवस से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएं। छाया, पानी एवं बैठने सहित पर्याप्त रोशनी के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन करवाए जाएं। प्रत्येक दिव्यांग को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाएं, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क बनाई जाए। कन्ट्रोल रूम प्रभावी रूप से काम करे, ऐसी व्यवस्था की जाए।

हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश

आनन्द कुमार ने कहा कि हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चत हो, इसके लिए एसएसटी, वीएसटी को भी लगातार सक्रिय रखा जाये।

उन्होंने कहा कि संवेदनशीलए अतिसंवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात करें। आम मतदाताओं में भरोसा बनाने के लिए यदि आवश्यकता पड़े तो संबंधित क्षेत्रों में पुलिस फ्लैगमार्च भी करें।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमारिया ने कहा कि मतदान दिवस पर सभी जिलों को आवश्यकतानुसार फोर्स उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने क्रिटिकल बूथ पर वीडियोग्राफी करवाने, माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.