प्रदेश का दौरा कर सकती है मुख्य चुनाव आयोग की फुल बैंच

विधानसभा चुनाव की तैयारी, मैनेजमेंट प्लान की होगी समीक्षा

जयपुर। राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की अगुवाई में मुख्य चुनाव आयोग की फुल बैंच सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश का दौरा कर सकती है।

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आयोग का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव आयोग की फुल बैंच विधानसभा चुनाव की तैयारियों और मैनेजमेंट प्लान की समीक्षा करेगी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत के अनुसार फुल बैंच अगले महीने के शुरुआती दिनों में राज्य का दौरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि फुल बैंच 40 बिंदुओं की समीक्षा करेगा। आयोग की तरफ से तय किए बिंदु राज्य निर्वाचन विभाग को मिल गए हैं।

फुल बैंच को ईवीएम मशीन, पोलिंग बूथ पर सुविधाएं, अधिकारियों की ट्रेनिंग और दिव्यांगजनों के लिए सुगम मतदान सहित अन्य जानकारियां दी जाएंगी। इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है।

सभी नोडल अधिकारियों से लिया फीडबैक

मुख्य निवार्चन अधिकारी अश्विनी भगत ने प्रदेश के सभी नोडल अधिकारियों से फीडबैक ले लिया है। अवैध शराब की रोकथाम के लिए टोल नाकों पर सीसीटीवी लगाने एवं शराब की दुकानों पर कड़ी निगरानी सहित प्रमुख विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि फुल बैंच के दौरे के बाद किसी भी अफसर या शासकीय कर्मचारी का किसी राजनीतिक दल की तरफ झुकाव दिखता है और इसकी जानकारी आयोग तक पहुंचती है तो उस पर गंभीर कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग की नजर में रहेंगे।

चुनाव आयोग मॉनीटरिंग करेगा। रावत के साथ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा भी प्रदेश के दौरे पर आएंगे।

 

Newsfastweb: