छतरगढ़ : सब्जियां फेंकी सड़क पर, काउंटर तोड़ा, अब पुलिस गिरफ्त में

प्रदर्शन की आड़ में शरारती तत्वों की करतूत

बीकानेर। प्रदर्शन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्वों ने रविवार को छतरगढ़ (chhatargarh) में माहौल खराब करने की कोशिश की। कस्बे के लोगों की समझदारी और पुलिस की सक्रियता से शरारती तत्वों को सलाखों के पीछे धकेल दिया गया।

गिरफ्तारियां, पिकअप जप्त

जानकारी के मुताबिक किसानों के इन दिनों चल रहे आन्दोलन गांव बंद के तहत आज सुबह छतरगढ़ में कुछ लोगों ने रैली निकाली। रैली शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न भी हो गई लेकिन रैली में शामिल कुछ बदमाश किस्म के लोग सात-आठ पिकअप लेकर वापस बाजार में आ गए और वहां सब्जी की दुकानों पर पहुंच कर सब्जियां सड़क पर फेंक दी। इसी दौरान किसी बदमाश ने वहां स्थित एक सुनार की दुकान पर पत्थर फेंक कर काउंटर का शीशा तोड़ दिया। बदमाशों की इस करतूत से एकबारगी मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई। लोग दुकानें बंद करने लगे। कुछ लोगों ने बदमाशों का सामना भी किया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ-नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी पिकअप जब्त कर ली।

फिलहाल पकड़े गए सभी बदमाश पुलिस गिरफ्त में हैं और पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।

 

Newsfastweb: