चौबिसों घंटे पुलिस की नाकाबंदी

2517
नाकाबंदी
file photo

तीन पारियों में हथियारबंद पुलिसकर्मी रख रहे पैनी निगाहें

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पड़ौसी राज्यों की सीमाओं सहित जिले की सीमा पर चौबिसों घंटे पुलिस नाकाबंदी करके निगरानी कर रही है। तीन पारियों में हथियारबंद पुलिसकर्मी हर संदिग्ध वाहन और शख्स पर पैनी निगरानी रख रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक चुनावी दौर में हवाला कारोबार पर प्रभावी रोकथाम, शराब, मादक पदार्थो की तस्करी एवं अपराधी तत्वों पर निगरानी के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

इसके लिए महकमे के आला अधिकारियों ने तीन पारियों में पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है और सख्त निर्देश दिए है कि एक भी वाहन बगैर जांच के ना तो जिले की सीमा में जा पाए, ना ही आ पाए। चुनाव को लेकर राउण्ड ऑफ क्लॉक ड्यूटी पहली बार लगाई जा रही है।

यहीं नहीं नाकाबंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी का भी निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस की यह सख्ताई चुनावी परिणाम आने तक जारी रहेगी।

वहीं शहर में बार-बार बिगड़ रहे चुनावी माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस और आरएसी जाब्ता तैनात किया गया है। आसामाजिक और फितरती तत्वों की धरपकड़ कर उन्हें नेकचलनी के लिए पांबद किए जाने की कार्रवाई कई महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी जो अभी भी जारी है। संवेदनशील इलाकों में हालातों पर निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदाारा ने आह्वान किया है कि चुनावी माहौल बिगाडऩे वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। जिले के तमाम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदर्शन और रैलियों के दौरान उपद्रव मचाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में ए स्तर की नाकाबन्दी की जा रही है। वहीं पंजाब और हरियाणा राज्यों की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में पंजाब और हरियाणा की पुलिस भी अपने-अपने इलाकों में वारटिंयों को पकड़ कर पाबन्द कर चुकी हैं। दोनों राज्यों की पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए प्रदेश की पुलिस का पूरी तरह से सहयोग कर रही है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.