केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में ‘दिशा’ की बैठक आयोजित
बीकानेर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक रविवार को केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री तथा अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मेघवाल ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिले, इसके लिए सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करें।
सरकार के एक-एक पैसे का उपयोग पारदर्शिता से हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग भी अपने स्तर पर समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल मिले। आवश्यकता के अनुरूप नई स्कीम्स बनाई जाएं। इसमें पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
बैठक के दौरान समिति सदस्य दिल्लू खां कोहरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत डिमांड नोटिस जमा करवाने के लम्बे समय बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जाने की शिकायत की।
इसे गंभीरता से लेते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि कोई भी ढाणी विद्युत से वंचित नहीं रहे। इसे साकार करने के लिए अधिकारियों को गंभीरता से जुटना होगा। इसमें किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी।
श्रीडूंगरगढ़ और छतरगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिए जाने वाले पोषाहार में ठेकेदारों का हस्तक्षेप होने की शिकायत के संबंध में जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार उज्जवला योजना में कनेक्शन के दौरान अनियमितताओं की शिकायत को गंभीरता से लिया गया तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कनेक्शन आवंटित कर दिए जाएं। कोई भी परिवार गैस कनेक्शन से वंचित नहीं रहे, इसके लिए दोबारा सर्वे करवाए जाने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत तक ब्रॉड बैंड शुरू हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, महापौर नारायण चोपड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन यशवंत भाकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, नोखा प्रधान कन्हैयालाल सियाग, लूनकरणसर प्रधान गोविंदराम गोदारा, समिति सदस्य प्रियंका, हुक्माराम, देवीराम तथा अमजल भील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।