बीकानेर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ररुझान में भाजपा को बढ़त देख यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल गए। यहां आज भाजपा कार्यकताओं ने सादुलसिंह सर्किल पर एकत्र होकर कर्नाटक में मिली जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
कार्यकर्ताओं का मानना था कि राजस्थान और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ भाजपा लोकसभा चुनाव में भी विजय हासिल करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की वजह से ही देश की जनता ने भाजपा में विश्वास किया है।