डॉ. कल्ला की जीत का जश्न : दूध पिला रहे, मिठाई खिला रहे और गुलाल लगा रहे …देखें वीडियो व फोटो

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

बीकानेर पश्चिम विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला की जीत पर शहर में जश्न का माहौल है। कहीं गुलाल तो कहीं पटाखे की गंूज से होली व दिवाली दोनों त्योहार एक-साथ नजर आ रहे हैं।

मिठाइयां खिलाई जा रही है और सभी डॉ. कल्ला को बधाई देने समर्थकों के साथ उमड़ रहे हैं। इसी कड़ी में रांगड़ी चौक से राजेश भोजक, योगेश बोथरा सहित क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं ने कढ़ाई दूध गर्म करके सबको पिला कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेता एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ पी के सरीन ने राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विजय पर तीनों राज्यों की जनता को बधाई दी है. उन्होंने इस जीत का श्रेय पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ-साथ जनता को दिया है. उन्होंने इस विजय को अपने साथियों वअपने क्षेत्र की जनता के साथ मिठाई बांटकर मनाया.

Newsfastweb: