बीकानेर thenews.mobilogicx.com
नववर्ष का स्वागत और बीते साल को विदाई पर बालिकाओं ने डांस धमाल व गीतों की प्रस्तुतियां दी। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई व आरएल गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि खेलकूद व रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित कर नववर्ष का स्वागत किया गया।
डॉ. अर्पिता ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई, महिला इकाई व डॉ. आरएल गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
युवा इकाई के राजन गाड़ोदिया ने सभी बच्चियों को उपहार दिए वहीं सुदर्शना नगर स्थित सेवा आश्रम में विमंदित बालकों को भी उपहार देकर नववर्ष मनाया। आयोजन में मुकेश अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आशीष गर्ग, दीपक अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, अनु अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, अश्लेश अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, दीपिका गुप्ता, सुरभि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, भरत सिंह, मोनिका शर्मा, गरिमा सिंह, किरण व ओम हटीला उपस्थित थे।