मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर सोमवार को

रोगियों को दिए जाएंगे दवाइयां, चश्मे नि:शुल्क

बीकानेर। लॉयंस क्लब श्रीडूंगरगढ यूनिक एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की ओर से जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से सोमवार को मोतियाबिंद का नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर कस्बे में स्थित राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित होगा।

शिविर संयोजक लॉयन मदन पेड़ीवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह नौ बजे से नेत्र रोगियों की जांच कर ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा। 30 अक्टूबर को डॉ. संजीव सहगल एवं डॉ. सुनील गोयल रोगियों को लेंस प्रत्यारोपित करेंगे।

चार दिवसीय इस शिविर में रोगियों को दवाइयां, भर्ती रोगी को चश्मे नि:शुल्क दिए जाएंगे। साथ ही रोगी के साथ एक सहायक के आवास व भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है।

 

Newsfastweb: