जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार से बाधा बनने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गुप्ता ने कहा कि आमजन बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस तथा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
नोखा विधानसभा क्षेत्र को व्यय की दृष्टि से संवेदनशील घोषत होने के बाद इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले से गुजरने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी करवाई गई है तथा अवैध शराब, राशि वितरण करने सहित शांति व कानून-व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पलाना, बरसिंहसर, लालमदेसर, नौरंगदेसर व नोखा में मतदान केन्द्रों व पुलिस थानों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर मतदान सुविधाओं की जानकारी भी ली।
लगाए जाएंगे वेब कैमरें, होगी लाइव वेब कास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान हो, इसके लिए लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई हैं।
वनरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण सम्बंधित क्षेत्र के आरओ तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा करवाया गया है। चिन्हित मतदान केन्द्रों पर सूचना प्रौद्योगिकी के उच्च प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा यह कार्य किया जाएगा।
साथ ही वेब कैमरे के माध्यम से होने वाली रिकॉर्डिंग के लिए भी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। चिन्हित मतदान केन्द्रों पर मतदाता के प्रवेश से लेकर बाहर लेकर निकलने तक की प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा।











