नयाशहर थाना पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कैसीनो पकड़ा। पुलिस ने कैसीनो के संचालक सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ये कार्रवाई रामपुरा बस्ती में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने गली में स्थित एक मकान पर की। पुलिस ने कैसीनो संचालक परमजीत सिंह पुत्र मेजर सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही वहां मशीनों पर दावं लगा रहे अजयपाल सिंह पुत्र मूलसिंह निवासी रानीसर बास, अशरफ अली पुत्र रमजान अली निवासी बंगला नगर, शाहरुख पुत्र असगर अली निवासी रामपुरा बस्ती और इकराम अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी हमालों की बारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके पर से जुआ खेलने वाली आठ मशीनें, पचपन सौ तीस रुपये और हिसाब का रजिस्टर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये कैसीनो काफी समय से वहां चलाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार इस कैसीनो का मालिक कोई और है।
जुआ खेलते 9 गिरफ्तार
वहीं कोटगेट थाना पुलिस ने कमला कॉलोनी में ताश के पत्तों पर दावं लगा रहे 9 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीस हजार बीस रुपये और तास की जोड़ी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक एसआई महावीर प्रसाद के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर से अशोक, अख्तर, मंजूर अली, राजकुमार, शराफत अली, फ़ारुख, यासीन खां, वाजिद अली, असगर अली को गिरफ्तार किया।