बीकानेर। 23 अगस्त की शाम को युवती हत्याकांड के विरोध में बीकानेर की जनता कैंडल मार्च निकाल रही थी। इसी दौरान एसपी कोठी के सामने पुलिस व जनता आमने-सामने हो गए थे।
इस संबंध में सदर पुलिस थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने तीन नामजद सहित 100-125 महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न व पथराव करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच एएसआई रामफूल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार सादुलगंज निवासी मनोज बिश्नोई, पारीक जनरल स्टोर राकेश पारीक, टाईगर यूनियन अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी, गिन्नाणी निवासी पृथ्वी सिंह उर्फ पोपला व करीब 100-125 महिला व पुरुषों ने कैंडल मार्च के दौरान पुलिस के राजकार्य में बाधा उत्पन्न की व पथराव किया।
हालांकि शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने गए सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने उक्त मुकद्मे को हटाने की मांग की थी तथा एसपी ने मुकद्मा हटाने का आश्वासन भी दिया था।