भीनासर क्षेत्र का मामला, पीडि़ता को पीबीएम अस्पताल में छोड़ कर आरोपियों के फरार होने की सूचना। फिलहाल नहीं हो रही वारदात की पुष्टि।
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक मन्दबुद्धि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल पहुंची पीडि़ता का ऑपरेशन किया गया है। फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता भीनासर क्षेत्र की है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पीडि़ता आज शाम को अपनी दादी के साथ टैक्सी में बैठकर कहीं जा रहे थे।
टैक्सी में चालक और उसका एक अन्य साथी मौजूद था। कुछ दूर जाते ही टैक्सी चालक ने उसकी दादी को उतार दिया और टैक्सी भगा ले गया। आगे जाकर टैक्सी चालक के चार साथी और टैक्सी में बैठ गए और सूनसान जगह ले जाकर मन्दबुद्धि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी पीडि़ता को लहुलूहान हालत में पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन आपातकाल कक्ष के बाहर छोड़ कर फरार हो गए।
जानकारी मिली है कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने पीडि़ता की नाजुक हालत देख कर तुरंत उसे ऑपरेशन थिएटर भेजा, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।
जानकारी मिली है कि इस वारदात की पुष्टि कहीं से भी नहीं हो रही है। न तो चिकित्सकों को दुष्कर्म होने के सबूत मिले हैं न ही पुलिस को। हालांकि पुलिस क्षेत्र में लगे वीडियो फूटेज खंगालने में जुटी हुई है। वारदात की पुष्टि होने के बाद ही इस बारे में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।











